राज्यसभा में बजट सत्र का पहला चरण आज समाप्त हो गया. सदन में इस दौरान 99% प्रोडक्वटी के साथ काम हुआ. बजट चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के साथ ही सदन की कार्यवाही 8 मार्च 2021 सुबह 9 बजे तक स्थगित हो गई है.
वित्त मंत्री ने कहा कि FCI की बैलेंस शीट बेहतर हुई है. FCI देश की खाद्य सुरक्षा और MSP पर की जाने वाली खरीद के लिए बहुत जरूरी है
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने 2019 के बाद से MSME के लिए कई कदम उठाए हैं. ताकि उन्हें हर तरह की मदद मिल सके. अगर अभी भी कोई कमी है तो हम उनकी मदद करना चाहते हैं. आत्मनिर्भर भारत कोष के तहत हमने उन्हें कुछ कोष दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
