उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के धरना प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचीं। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। और प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने की अपील की।

मायावती ने कहा कि उन्नाव की घटना से बहुजन समाज पार्टी काफी दुखी है। एक महिला होने के नाते मैंने इस घटना को गंभीरता से लिया है। पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। यूपी में अति हो गई है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है। गंभीरता से लेते हुए मैंने यह महसूस किया है कि प्रदेश की गवर्नर यदि महिला हैं तो महिला होने के नाते वह इस मामले को गंभीरता से लेंगी।
मायावती ने राज्यपाल से कहा कि आप संवैधानिक पद पर हैं। जब प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है, जंगलराज चल रहा है, महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि संवैधानिक पद पर आसीन होने के नाते अपना कर्तव्य ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं।
										
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
