राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार सुबह प्राणी उद्यान घूमने पहुंची। राज्यपाल ने गोल्फ कार्ट में जू का भ्रमण किया। साथ ही वहां घूमने आए लोगों के साथ बातचीत भी की। वहीं राज्यपाल के आने की खबर लगते ही जू प्रशासन आनन फानन वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि राज्यपाल का पहले दुधवा जाने का कार्यक्रम था। 
बच्चे के हाथ मोबाइल नहीं किताब दीजिए
आनंदी बेन ने जू में घूमने आए लोगों से बातचीत की। जेपी त्यागी अपने पोत्र पोत्र अतुल के साथ खड़े थे राज्यपाल ने उनसे पूछा कैसे हो। अतुल के हाथ में मोबाइल देखा तो उनके बाबा से कहा कि बच्चे के हाथ में मोबाइल नहीं किताब दीजिए। वहीं कॉलेज की छात्रा अपनी सहेली के साथ घूमने आई थी राज्यपाल ने उनसे पूछा कहां से आई हो जू कैसा लगा।
लगाया पारिजात का पेड़
राज्यपाल के साथ जू के डायरेक्टर अनुपम गुप्ता भी मौजूद रहे। भ्रमण के बाद वे जू अस्पताल पहुंची, जहां बीमार जानवरों को देखा। इसके बाद उन्होंने मगरमच्छ और शेर के बाड़े के पास पारिजात का पौधा लगाया। इसके बाद वे डायरेक्टर रूम में बैठीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal