दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. किसान पराली जला रहे हैं. आग से धुआं फैल रहा है और ये धुआं हवा को खराब कर रहा है. पराली से होने वाले प्रदूषण को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि पराली एक बड़ी समस्या है और राज्य सरकारें किसानों को पराली जलाने से रोके. उन्होंने बताया कि सरकार पराली समस्या को खत्म करने के लिए कलर स्कीम पर काम कर रही है.

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है, ‘’प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और चिंता का विषय है. सभी लोग इस मसले पर गंभीर हैं और गंभीरता की जरूरत भी है. खासतौर पर एनसीआर में बुरे हालात बने हैं. इन हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कल प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी रिव्यू बैठक की. पराली निश्चित रूप से बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पराली को प्रोसेस करने के लिए कलर स्कीम कृषि मंत्रालय ने बनाई थी, जिससे पराली को प्रोसेस करने के लिए मशीनों का साथ दिया जा रहा है और भी कई मशीनें क्षेत्र में पराली को प्रोसेस करने के लिए आ चुकी हैं.’’
नरेंद्र तोमर ने कहा, ‘’हमने एक योजना बनाई है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने सब्सिडी का भी इंतजाम किया है. इस सब्सिडी की वजह से किसानों ने मशीनें खरीदी है और समस्या काफी हद तक हल हुई है.’’ उन्होंने कहा है, ‘’हमारा काम है योजना बनाना, उसके लिए फंड की व्यवस्था करना और राज्यों को प्रोत्साहित करना. इस संबंध में हमने कुछ दिन पहले एनसीआर के क्षेत्र के किसानों की और मंत्री गणों की एक बैठक भी की थी. उस बैठक में काफी बड़ी संख्या में किसान आए थे और उन सभी लोगों ने और कहा था कि पराली नहीं जलाने की दिशा में तेजी से काम करेंगे.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal