हालिया चुनावों में बेहतर प्रदर्शन ना कर पाने के बावजूद आम आदमी पार्टी की नजर राजस्थान में विधानसभा चुनाव पर है. अगले साल होने वाले इन चुनावों की रणनीति के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुमार विश्वास ने की और इसमें AAP की राजस्थान इकाई के कई आला नेता शरीक हुए. कुमार विश्वास को हाल ही में राजस्थान के पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा है. मीटिंग में विधानसभा चुनाव के पहले संगठन की मजबूती को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई. विश्वास ने बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव किसी को हराने के लिए नहीं लड़ा जायेगा बल्कि पूरा कैंपेन सकारात्मक तरीके से लड़ा जायेगा. विश्वास ने कहा कि सभी नेताओं को मिलकर जनता की फिक्र करनी है औरजनता के हक की लड़ाई लड़नी है. उनके मुताबिक बूथ स्तर तक संगठन मजबूत कर पार्टी को जनता की आवाज बनना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal