राजस्थान के जेके लोन अस्पताल में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अस्पताल की पहली मंजिल पर मौजूद आइसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद वहां धुआं फैल गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वार्ड में 25 बच्चें मौजूद थे।
धुआ फैलने से वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बच्चों को निकालकर तीसरे मंजिल पर स्थित आइसीयू में शिफ्ट किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग पूरे अस्पताल में नहीं फैली।