‘राजमाता सिंधिया ने अपना जीवन गरीब लोगों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने साबित किया कि जन प्रतिनिधियों के लिए ‘राजसत्ता’ नहीं बल्कि ‘जन सेवा’ महत्वपूर्ण है PM मोदी
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया है। कोरोना वायरस की वजह से एक वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिक्के को देश को समर्पित किया।
यह सिक्का राजमाता विजयाराजे सिधिया के लिए स्मारक के तौर पर जारी किया है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जयंती के उपलक्ष्य में वित्त मंत्रालय ने इस सिक्के को जारी किया है।