विदेशी चंदे पर सियासी दलों को छानबीन से छूट देने वाला बिल बुधवार को लोकसभा में शोरगुल के बीच बिना चर्चा के पास हो गया। राजनीतिक दल विदेशों से ये चंदे 1976 से प्राप्त कर रहे हैं। इस बिल के पास होने से कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य दलों को फायदा होगा।
वित्त विधेयक 2018 लोकसभा में 21 संशोधनों के साथ पास हो गया। उसमें एक संशोधन विदेशी चंदा नियमन कानून 2010 (एफसीआरए) के लिए भी था, जो विदेशी निगमों को सियासी दलों को चंदा देने से रोकता था। भाजपा सरकार ने वित्त विधेयक 2016 के जरिये एफसीआरए कानून में संशोधन कर दलों के लिए विदेशी चंदा प्राप्त करना आसान कर दिया।
सरकार ने इसमें एक और संशोधन करके 1976 से विदेशी चंदा ले रहे सियासी दलों को जांच से छूट दे दी है। इस कानून में पिछले समय से संशोधन करने पर 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा एफसीआरए कानून के उल्लंघन में दोषी ठहराई गई भाजपा और कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal