राजनीतिक में कदम रखने के बाद अब सनी देओल जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए भी तैयार हो चुके हैं. सनी देओल ने बीते दिनों ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है और वह पंजाब की गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपना पहला रोड शो बी किया था जिसमें बेहिसाब भीड़ सड़कों पर नजर आई थी.

राजनीतिक जगत में सक्रिय होने के बाद वह अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर भी जलवा बिखेरने जा रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म ब्लेंक 3 मई को रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. फिल्म को लेकर हालांकि बहुत ज्यादा बज नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि राजनीतिक धरातल पर सक्रिय होने के बाद सनी देओल अचानक चर्चा में बने हुए हैं. यह फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है जिसे अचानक पता चलता है कि वह एक ह्यूमन बॉम्बर बन चुका है. आईएसएम सनी अहम किरदार में नजर आएंगे. जबकि विलेन के रोल में अभिनेता अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया नजर आने वाले हैं अभिनेता सनी देओल देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्में करते रहे हैं और ऐसी फिल्मों पर उन्हें जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिलता है. जबकि यह फिल्म भी इस तरह की ही है. लेकिन क्या इस बार भी वह बॉक्स ऑफिस पर वही कमाल दिखा पाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है. उनके वापसी धमाकेदार होगी या नहीं यह 3 मई को ही पता चल सकेगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
