रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2019) का त्योहार इस साल 15 अगस्त के दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस त्योहार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) के साथ मनाया जाएगा और इससे लोगों में भरी उत्सुकता है. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाते है. रक्षा बंधन (Rakshabandhan) का शाब्दिक अर्थ है ‘सुरक्षा का बंधन’.
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को जीवन में आने वाली हर परेशानी से बचाने का इस दिन वादा करता है. अब रक्षाबंधन का एक वीडियो काफ़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. यह वीडियो काफी तेजी के साथ अब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और टिकटॉक पर साझा किया जा रहा है. इसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बहन अपने भाई को राखी बांधती है और वो राखी बंधवाते समय नखरे कर रहा है. जिसके बाद बहन गुस्सा जाती है और उसके बाल वह खींचने लगती है. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- ‘असली भाई बहन का प्यार बचपन का रक्षाबंधन.’