Ms Dhoni At JSCA Ranchi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन महेंद्र सिंह धौनी चैंपियन टीम इंडिया से मिलने स्टेडियम पहुंचे।

पूर्व कप्तान एमएस धौनी के रांची स्टेडियम पहुंचने की संभावना लगभग हफ्ते पर पहले हो चुकी थी, लेकिन मैच के चौथे दिन धौनी आखिरकार अपने घर पर बने स्टेडियम में पहुंच गए।
एमएस धौनी ने मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को चैंपियन बनते देखा और फिर कुछ खिलाड़ियों से भी मिले। एमएस धौनी की एक तस्वीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। इस तस्वीर में एमएस धौनी रांची के ही लोकल ब्वॉय यानी स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम से मिल रहे हैं। शाहबाज नदीम ने इस मैच में डेब्यू किया था और आखिरी के दो विकेट उन्होंने ही चटकाए थे।
BCCI ने शेयर किया फोटो
एमएस धौनी इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरने वाले धौनी लगातार तीन सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट, आराम और आर्मी ड्यूटी के चलते वे मैदान से बाहर हैं। अब उम्मीद है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के आखिर में क्रिकेट में नज़र आएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal