रहती हैं किराए के मकान में और किराए देने के बदले करवा लेती हैं, मकान मालिक से सेक्स…

ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन लंदन और ब्रिटेन के दूसरे कई शहरों में लड़कियां किराए के मकानों में रहती हैं और ये किराया मकान मालिक के साथ सेक्स होता है। दक्षिण और पूर्वी लंदन में कई ऐसे मकान मालिक हैं जो लड़कियों को मुफ्त में अपना फ्लैट ऑफर करते हैं लेकिन इसके बदले वे लड़कियों से सेक्स की डिमांड करते हैं

कई लड़कियां रहती हैं ऐसे फ्लैट में लंदन और कई शहरों में ‘सेक्स ऑफ रेंट’ का खासा चलन बढ़ रहा है। आमतौर पर नौकरी ना मिल पाने या फिर स्टूडेंट भी इसका सराहा लेती हैं। जब सिर पर छत के लिए ऑप्शन नहीं बचता को लड़कियां इस विकल्प का सहारा लेती हैं।

सीधे नहीं होता सौदा मकान मालिक सीधे तौर पर सेक्स फॉर रेंट का विज्ञापन नहीं देते हैं लेकिन इसके लिए बहुत से लोग काम करते हैं। वो कई एजेंट के जरिए लड़कियों की तलाश करते हैं। आमतौर पर इसमें मकान मालिक और लड़की के बीच पहले भी इसको लेकर सहमति होती है। बताया गया है कि 35 साल से 55 साल तक के मकान मालिक इसमें ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं।

वेबसाइट भी सक्रिय इसके लिए सीधे तौर पर ना ही तो लड़की बात कर पाती है और ना ही मकान मालिक, इसलिए कई वेबसाइट भी इस धंधे में है। कई वेबसाइट हैं जहां मकान मालिक अपने लिए किराएदार और लड़कियां अपने लिए घर ढूंढ़ सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com