टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तरफदारी करते हुए उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रवि शास्त्री ने उन सभी को जवाब दिया है जो कह रहे हैं कि धौनी के भविष्य पर स्पष्टता की कमी है। रवि शास्त्री ने कहा है पूर्व कप्तान धौनी कब संन्यास लेना है इसका फैसला वे खुद करेंगे।
कोच रवि शास्त्री ने सौरव गांगुली के BCCI के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनकी शान में कसीदे पढ़ते हुए धौनी के भविष्य को लेकर भी एक वेबसाइट को बयान दिया है और कहा है, “आधे लोग वे एमएस धौनी पर कमेंट करते हैं जो उनके जूते के फीते बांधने लायक नहीं हैं। एक बार देखो उन्होंने देश के लिए क्या अर्जित किया है। पता नहीं क्यों लोग धौनी को रिटायर करने की जल्दी में हैं। हो सकता है कि उन्हें धौनी के बारे ज्यादा बिंदु न मिले हों, जिन पर बात सके।”
धौनी पर उंगली उठाना उनका अपमान करने जैसा- शास्त्री