जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने रमजान के पाक महीने में युद्ध विराम का उल्लंघन किया है, जिससे इबादत और तोबा करने के महीने में कीमती जानें गई हैं। मुख्यमंत्री जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर में पीड़ित परिवारों के घर पहुंची और पाकिस्तानी रेंजर की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान जो कर रहा है वह बर्दाश्त करने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक महीने में युद्ध विराम की घोषणा की है मगर पाकिस्तान इसका उल्लंघन कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “लगता है कि मुस्लिम देश होने के बावजूद पाकिस्तान को पाक महीने के प्रति कम सम्मान है। मुस्लिम इस महीने में अपना समय इबादत और पश्चाताप करने में बिताता है।”
गौरतलब है कि रमजान आने से पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री से सिफारिश करते हुए सीमा पर जारी ऑपरेशन सर्च बंद करने को कहा था। पीएम ने भी रमजान पर सेना के अभियान को रोक दिया था लेकिन सीमा पर लगातार हो रही फायरिंग से कई जवान शहीद हो गए सीमा से सटे गांवो को लोगो को पलायन करना पड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal