Ratlam News ताल थाना क्षेत्र के ग्राम आबूपूरा के पास एक खेत की मेड़ गड्ढे मे एक युवक का शव मिला। युवक की हत्या की गई है या किसी जहरीले जानवर ने उसे डसा यह पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार खेत के मेड पर पर सुरंगामा गड्ढे में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। किसी व्यक्ति ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त भेरूसिंह पिता रायसिंह चौधरी (35) निवासी आबूपुरा के रूप में हुई। रतलाम से एफएसएल टीम बुलवाई गई है। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी हत्या की गई है या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई है। उसकी नाक के पास से खून निकला है, यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह गड्ढे में किसी काम से गया होगा या पैर फिसलने से गिरा होगा और उसी समय किसी जानवर ने उसे डस लिया होगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जब लोग अपने खेत के लिए निकले तो उन्हें एक मेड के पास गड्ढे के अंदर उल्टी पड़ी लाश मिली। जिसे देख वे घबरा गए, उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और बाकी ग्रामीणों को दी जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई जिसके बाद गड्ढे में से शव को बाहर निकाला गया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसे मारकर जमीन के अंदर गाड़ने की कोशिश की हो, लेकिन जांच के बाद भी इसका खुलासा हो पाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal