टीम इंडिया से लम्बे समय से बाहर चल रहे है विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान अभी रणजी ट्राफी में घरेलू क्रिकेट खेल रहे है. यहाँ पर खेले गए एक मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. इस रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान हाल ही में बड़ौदा और छत्तीसगढ़ के बीच 4 दिवसीय लीग मैच खेला जा रहा था.
इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम मात्र 129 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. गेंदबाजी में बड़ौदा के लिए स्वप्निल सिंह ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. इसके जवाब में बड़ौदा की टीम के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे युसूफ पठान ने शानदार शतक ठोंक दिया. युसूफ ने 166 गेंदों में 129 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी जड़े. बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में 385 रन बनाकर 256 रन की भारी बढ़त हासिल कर ली.
वहीं दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की टीम 283 रन पर ही सिमट गई. इस प्रकार बड़ौदा को चौथी पारी में मात्र 31 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इस शानदार जीत के बाद युसूफ पठान को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया.