क्रिकेट मैच में बारिश, खराब रोशनी या फैंस के मैदान में घुस आने के कारण तो अक्सर बाधा आती है, लेकिन आज से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट सीजन में विजयवाड़ा में एक मैच के दौरान लंबा सांप मैदान में घुस गया। मैदान में सांप देखकर खिलाड़ी सहम गए और खेल रोकना पड़ा। बाद में ग्राउंड स्टाफ ने सांप को मैदान के बाहर निकाला।

बता दें कि सोमवार को यहां आंध्र प्रदेश और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच जारी था। इसी दौरान मैदान में काफी लंबा सांप घुस गया। इसे देखकर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी पहले तो सहम गए।
फिर उन्होंने इसकी जानकारी अंपायरों को दी। खेल रोक दिया गया और सारे खिलाड़ी विकेट के पास जमा हो गए। फिर सांप को मैदान से बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई।
ग्राउंड स्टाफ तुरंत मैदान में पहुंचा और सांप को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। खेल दोबारा शुरू होने में काफी देर लगी। बीसीसीआई ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal