झारखंड CM रघुवर दास के पास न तो कोई मकान और न ही कोई जमीन है. रघुवर दास ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में इसका ब्यौरा दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उन्होंने सोमवार को पर्चा दाखिल किया. इसके साथ उन्होंने अपनी संपत्तियों का ब्यौरा पेश किया है.

रघुवर दास के शपथ पत्र के मुताबिक पिछले पांच सालों में उनकी वार्षिक आय 19 लाख 37 हजार 924 रुपये हैं. अगर नकदी की बात करें तो रघुवर दास के पास 41 हजार 600 रुपये कैश हैं, जबकि उनकी पत्नी रुक्मणि देवी के पास 31 हजार नकदी है.
रघुवर दास के पास मौजूद बैंक जमा, शेयर और गहने जेवरात का कुल मूल्य 66 लाख 57 हजार 807 रुपये हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 18 लाख 51 हजार 174 रुपये की संपत्ति हैं. इस तरह से रघुवर दास की कुल संपत्ति 85 लाख आठ हजार 981 रुपये है.
CM रघुवर दास की संपत्तियों का विवरण देखें तो उनके पास बैंक में 60 लाख 16 हजार 670 रुपये हैं. उनके पास 2 लाख 64 हजार 862 रुपये के शेयर हैं. सीएम के पास एक टोयोटा इनोवा कार है जिसकी कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये हैं. उनके पास 59 हजार 675 रुपये के सोने के आभूषण हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal