रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही रूस दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री का यह दौरा 5 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक रहेगा। इस दौरान राजनाथ सिंह सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर 19 वें भारत-रूस Inter-Governmental Commission की सह-अध्यक्षता करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह द्वारा रूसी संघ के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोयगू के साथ चर्चा करने की उम्मीद है।
सिंह रूसी उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मांटुरोव, भारत-रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्मेलन के साथ उद्घाटन करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत और रूस के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और भारत में रक्षा उद्योग में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि भारतीय रक्षा उद्योग से इस टीम में भारत डायनामिक्स लिमिटेड, बीईएमएल और जीएसएल तथा निजी क्षेत्र से एल एण्ड टी डिफेंस, भारत फोर्ज, अदाणी डिफेंस, टैकमाको डिफेंस, अल्फा डिजाईन सहित कम से कम 35 वरिष्ठ उद्योगपति इसमें शामिल होंगे। तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के रक्षा गिलयारे से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे और गलियारे में आने वाले संभावित निवेशकों तक पहुंच बनायेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal