चीन के साथ बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) इलाके का दौरा करेंगे. रक्षा मंत्री दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे, जहां पर वो LAC के साथ-साथ LoC भी जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लेह पहुंचेंगे, यहां से वो LoC के इलाके में जाएंगे. जहां पर पाकिस्तान बॉर्डर पर तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद 18 जुलाई को राजनाथ सिंह LAC इलाके में जाएंगे, जहां पर चीन बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे पहले कई बार दिल्ली में सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक करके बॉर्डर पर हालात का जायजा ले चुके हैं. 15 जून को बीस जवानों की शहादत के बाद से ही बॉर्डर पर तनाव बढ़ता गया था.
आपको बता दें कि मई महीने के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते के आधार पर अब सीमा से सेनाओं को हटाने का काम चल रहा है.
चीन की सेना गलवान, पैंगोंग इलाके से पीछे हट चुकी है और अपने सैनिकों को करीब दो-दो किमी. तक पीछे कर लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई के पहले हफ्ते में ही राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन तब अचानक उनका दौरा रद्द हो गया था. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेह पहुंच गए थे.
पीएम मोदी ने नीमू पोस्ट पर सेना के जवानों से मुलाकात की थी और चीन को कड़ा संदेश दिया था. पीएम की ओर से कहा गया था कि अब विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है और अब विकासवाद का युग चल रहा है.