पहलगाम में मावूरा के पास गुरुवार शाम लिद्दर नदी में एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय तेज हवा चल रही थी. नदी में बहुत तेज बहाव था. नाव पर सवार सभी 7 पर्यटक नदी में डूब गए. लेकिन नाव पर सवार गाइड रउफ अहमद डार बिना जान की परवाह किए इन लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गया. उसने तेज बहाव के बावजूद डूब रहे पर्यटकों की जान तो बचा ली लेकिन खुद डूब गया.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal