गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का सपना जल्द साकार हो सकेगा। कई बैठकों के बाद अधिकारियों ने जमीन फाइनल कर ली है।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से मानबेला में अधिग्रहीत जमीन में से 35 एकड़ स्टेडियम के लिए आरक्षित करने की योजना है। स्टेडियम निर्माण के लिए अनुमानित लागत करीब 250 करोड़ रुपये है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जीडीए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मिलने के बाद इस कार्य में और तेजी आई है।
इस मामले में जिलाधिकारी से भी चर्चा हो चुकी है। पहले न्यूनतम 70 एकड़ जमीन की बात अधिकारियों के बीच चर्चा में रही। पर, बाद में मानबेला में स्टेडियम निर्माण के लिए 35 एकड़ जमीन को मुफीद माना गया। यह जमीन पहले से ही जीडीए ने अधिग्रहीत कर रखी है। स्टेडियम के मुद्दे पर शनिवार को जिलाधिकारी की बैठक में चर्चा हुई।