यूपी में योगी सरकार आने के बाद जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में नजर आ रहे है. वहीं सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी ने अपर सांख्यिकीय अधिकारी को जींस पैंट पहनकर कार्यालय आने पर नोटिस थमा दिया है. इस नोटिस के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें, कि सुल्तानपुर में सीडीओ के पद पर तैनात रामयज्ञ मिश्र ने औचिक निरक्षण के दौरानअपर सांख्यिकीय अधिकारी शशि कुमार तिवारी को जींस पैंट पहने देख लिया. जिसके बाद उन्हें तत्काल इस अधिकारी को दो दिनों के अंदर नोटिस देकर जवाब मांगा.
इस नोटिस से स्पष्ट है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के टी-शर्ट और जींस पैंट पहने पर रोक लगा दी गई है. योगी सरकार ने सिर्फ अधिकारियों को ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को भी फॉर्मल कपड़े पहनकर आने और क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है. वहीं यूपी में सभी अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि अगर दफ्तर में पान गुटखा के निशान मिले, तो खैर नहीं होगी.
बीते शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर को 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा था, क्योंकि वह ड्यूटी के दौरान तंबाकू चबा रहा था. योगी सरकार में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जहां वक्त पर दफ्तर आना पहली प्राथमिकता है वहीं यूपी के सरकारी दफ्तरों की तस्वीर भी बदली हुई नजर आ रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal