इन दो श्रेणी के लोगों के अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो केवल और केवल ‘विज्ञान’ और ‘सत्य’ पर आधारित चीजों को ही मानते हैं। ऐसे लोगों के समक्ष यदि कोई अविश्वस्नीय घटना हो भी जाए तो ये उसे महज ‘इत्तेफाक’ का नाम दे देते हैं।
आज इस मुद्दे पर हम बात करने वाले हैं। जी हां आज हम आपको सदी के दो बड़े रहस्यमयी इत्तेफाक बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। यह वाकयी ‘अकल्पनीय’ और ‘अविश्वसनीय’ है।
हम सलाह देना चाहेंगे कि यदि आपको यह जानकारी रोचक लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। तो चलिए जानते हैं सदी के दो बड़े इत्तेफाक…
यह घटना किसी फिल्म की तरह है। दरअसल, यह घटना दो जुड़वां बच्चों के बिछड़ने और मिलने से जुड़ी है। लेकिन आपने असल जिंदगी में शायद ही ऐसी कोई कहानी देखी होगी।
यह घटना अमेरिका के ओहियो शहर के दो भाइयों की है। ओहियो में रहने वाली एक 15 साल की लड़की ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। कम उम्र होने के कारण वो इन बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर सकती थी। इस कारण इन जुड़वां बच्चों को ओहियो में रहने वाली दो अलग-अलग परिवारों ने गोद ले लिया।
यहीं से इन दोनों बच्चो की अलग लेकिन समानांतर जिन्दगी की शुरुआत हो गई। इन दोनों ही बच्चो के नाम उनके नए माता पिता ने जिम रखा, लोग इन्हें जिम ट्विंस के नाम से ही जानती थी, लेकिन ये इत्तेफाक यही नहीं थमा, ये तो एक बहुत ही पेचिदा कहानी की शुरुआत मात्र ही थी।