 बचपन हर किसी का अच्छा और Rocking होता है। कुछ बच्चे तो बचपन में इतने Cute होते है कि क्या कहने और कुछ इतने बदमाश कि उनकी बदमाशी ही उनको cutness का tittle देती है।बच्चे भगवान का रूप होते हैं मगर ये कोई नहीं बताता कि बच्चे शैतान का भी दूसरा रूप होते हैं। लेकिन कुछ बच्चे इनसे भी आगे होते हैं जिनकी बराबरी कोई राक्षस नहीं कर सकता। यहां कुछ ऐसे ही बच्चे हैं जिन्हें देखकर आप की हंसी छूट जाएगी।
बचपन हर किसी का अच्छा और Rocking होता है। कुछ बच्चे तो बचपन में इतने Cute होते है कि क्या कहने और कुछ इतने बदमाश कि उनकी बदमाशी ही उनको cutness का tittle देती है।बच्चे भगवान का रूप होते हैं मगर ये कोई नहीं बताता कि बच्चे शैतान का भी दूसरा रूप होते हैं। लेकिन कुछ बच्चे इनसे भी आगे होते हैं जिनकी बराबरी कोई राक्षस नहीं कर सकता। यहां कुछ ऐसे ही बच्चे हैं जिन्हें देखकर आप की हंसी छूट जाएगी।
ये वो बच्चे हैं जिन्हें किसी का डर नहीं है। फिर चाहे घर का नुकसान हो या अपने ही चोट लगे। ऐसे बच्चों से घरवाले तो क्या पूरा मुहल्ला परेशान रहता है। देखिए इन तस्वीरों को कहीं आपके घर भी ऐसा ही कोई नन्हा राक्षस तो नहीं।
ufff इतनी जल्दी कि मम्मी का इंतजार भी नहीं हुआ…
आज तो लगता है मम्मी का काम बढ़ गया।
हद ही हो गई। अपने घरवालों की भी पहचान नहीं।
OMG ये पानी नहीं बीयर है।
अब इन मैडम के क्या कहने।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
