Dodge Tomahawk को डेट्राॅयट में 2003 में नॉर्थ अमेरिकन इंटरनैशनल ऑटो शो में पेश किया गया था। इसे नॉन-स्ट्रीट लीगल कॉन्सेप्ट (गैर-सड़क कानूनी अवधारणा) के रूप में प्रदर्शित किया गया था। इस धाकड़ बाइक में 4 पहिये (दो आगे, दो पीछे) हैं। सभी पहियों के लिए अगल-अलग सस्पेंशन हैं।

इस धांसू बाइक में 8.3-लीटर, 10-वॉल्व इंजन है। 8277cc का यह इंजन 500 hp का पावर और 712 Nm टॉर्क जनरेट करता है। Tomahawk में 2-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Dodge का दावा है कि यह मोटरसाइकल 1.75 सेकंड से 2.5 सेकंड के भीतर 0 से 60 माइल प्रति घंटा यानी करीब 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 300 माइल से 420 माइल प्रतिघंटा (480 से 680 किलोमीटर प्रति घंटा) है। बाइक की यह स्पीड पावर और गियरिंग के आधार पर है।
Dodge Tomahawk की कीमत 5.55 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 3.84 करोड़ रुपये है। कंपनी ने ऐसी सिर्फ 9 बाइक्स बनाई हैं, जिनकी बिक्री हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal