महिलाओं के लिए मासिक धर्म आम बात है। इसलिए सेनेटरी पैड की जरूरत होती है। हाल ही में स्कॉटलैंड ने एक पहल की है। Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को स्कॉटिश संसद ने देश की सभी महिलाओं के लिए सैनिटरी प्रोडक्ट्स को मुफ़्त करने के प्लैन को मंज़ूरी दे दी है और इस निर्णय के साथ ही ऐसा करने वाला स्कॉटलैंड दुनिया का पहला देश बन गया।
फ्री मिलेंगे सेनेटरी पैड:
इसमें सालाना 31.2 Million $ (2,23,47,78,000 रुपये) का ख़र्च आयेगा। बिल पर बहस के दौरान, बिल की प्रस्तावक, मोनिका लेनन ने कहा, ‘स्कॉटलैंड में पीरियड्स के नॉर्मलाइज़ेशन में मील का पत्थर साबित होगा और देश के लोगों को तक ये संदेश पहुंचायेगा कि संसद में बैठे लोग जेंडर इक्वालिटी को लेकर सीरियस हैं।’ वहीं इस बहस के दौरान ही सांसद एलिसन जॉनस्टॉन ने बेहद अहम सवाल उठाया, ‘ऐसा क्यों है कि 2020 में टॉयलेट पेपर एक ज़रूरत है लेकिन पीरियड्स प्रोडक्ट्स नॉर्मल भी नहीं हैं।
फ्री सेनेटरी पैड देने वाला पहला देश:
केवल स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मुफ़्त में पीरियड प्रोडक्ट्स देने वाला भी पहला देश स्कॉटलैंड ही है और साल 2018 में स्कॉटलैंड ने ये क़ानून लाया था जो बहुत मशहूर हुआ था। आप जानते ही होंगे दुनिया के कई देशों में सैनिटरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाया जाता है।