23वां शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन 9 से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया में होगा. इसके लिए प्योंगचांग नाम के शहर में आयोजन के लिए आखिरी दौर की तैयारियां चल रही हैं. यहां 2,925 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे. प्योंगचांग राजधानी सिओल से करीब 3 घंटे की दूरी पर स्थित है. आइए देखते हैं
इस शहर में काफी संख्या में बौद्ध धर्मस्थल हैं. प्योंगचांग में ओलंपिक को देखते हुए हाई स्पीड रेल नेटवर्क शुरू किया गया है. 92 देशों के कुल 2,925 खिलाड़ियों के भाग लेने की वजह से यह शहर इतिहास के सबसे बड़े शीतकालीन ओलंपिक को होस्ट करेगा.
इस वर्ष अमेरिका शीताकालीन ओलंपिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा जिसमें 242 खिलाड़ी शामिल होंगे. कनाडा अपने 226 खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजेगा.
उत्तर कोरिया भी इस प्रतियोगिता में अपने 22 खिलाड़ियों को भेजेगा जो पांच श्रेणियों में भाग लेंगे. इसमें 12 महिला आइस हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
मेजबान टीम दक्षिण कोरिया के रिकॉर्ड 144 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्योंगचांग में रिकॉर्ड 102 स्वर्ण पदक भी दाव पर होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal