कोरोना को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे कोविड-19 महामारी के दौरान राजनीतिक दुरुपयोग किया है. वैक्सीन पर विवाद इसका सबसे ताजा उदाहरण है.

मनीष तिवारी ने कहा कि कौन ये वैक्सीन लगवाने जाएगा, जिसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार ने उस कंपनी के लिए एक महान काम किया है जिसने अनुसंधान और विकास में करोड़ों रुपए का निवेश किया है. आत्मनिर्भर भारत को साबित करने की उनकी खोज में उन्होंने एक ऐसी वैक्सीन को लाइसेंस दे दिया, जिसका अभी तीसरा चरण पूरा भी नहीं हुआ है.
बता दें कि मनीष तिवारी से पहले भी कांग्रेस समते कई विपक्षी नेता कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े कर चुके हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर, जयराम समेत कई नेताओं ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अभी तक पूरा नहीं हुआ है और ऐसे में कोवैक्सीन को समय से पहले मंजूरी देना खतरनाक हो सकता है.
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर सवाल खड़े किए हैं. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है, लेकिन ये हैरान करने वाला है कि उसे मंजूरी कैसे मिल गई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस पर सफाई देनी चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal