बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है।
![](https://www.khabarindianetwork.com/wp-content/uploads/2020/11/Narendra-Modi-Amit-Shah-PTI5_23_2019_000463B.jpg)
आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 70 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है।
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती? अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रंप हार सकते थे?’
चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 131 सीट पर आगे है. वहीं, महागठबंधन 99 सीटों पर आगे चल रहा है. हालांकि अभी कई राउंड की वोटों की गिनती बाकी है.