
सनी लियोनी ही नहीं, ये स्टार्स भी कर चुके पोर्न फिल्मों में काम
अनस्तासिया क्वित्को ने कहा कि ये जानकर अच्छा लगता है कि लोग मेरी तुलना किम कार्दशियन से कर रहे हैं। हालांकि, मुझमें और किम में काफी अंतर है। किम ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है, जबकि मेरी बॉडी नेचुरल है।
मॉडलिंग एजेंसी ने कहा था वजन कम करो
21 वर्षीय अनस्तासिया बताती हैं कि आज भले ही मुझसे कई मॉडलिंग एजेंसियां सम्पर्क में हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहली बार जब मैंने मॉडलिंग के लिए मियामी की एक एजेंसी से कॉन्टेक्ट किया तो उससे जुड़े लोगों ने मुझे वजन कम करने को कहा। मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि मैं अपने नैचुरल फिगर से खुश थी। हालांकि, अब कई मॉडलिंग एजेंसियों से बात चल रही है। अनस्तासिया ने बताया कि पहली बार 17 साल की उम्र में फैशन फोटोग्राफर अनवर नोरोव ने उन्हें नोटिस किया था। इसके बाद मैंने डिसाइड कर लिया कि मुझे मॉडलिंग ही करनी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal