सेलिब्रिटीज कई प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हुए दिखाई देते है और दर्शको को उनका प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करते है ! गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा विज्ञापन ठंडे ठंडे कूल कूल तेल का आता है ! वह तेल तो आपके सर को ठंडा करे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति दे ! आपकी थकावट दूर करे ! हर कोई चाहता है कि गर्मियों के दिनों में कोई ऐसा तेल को जो सर को ठंडा रखे ! कुछ लोग बिना सोचे समझे सिर्फ विज्ञापन को देख कर प्रोडक्ट घर में ले आते है और फिर प्रोडक्ट को उपयोग करके पछताते है ! बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ने इन तेलों पर शोध करके केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी है जिसमे हैरान करे वाले तथ्य सामने आये है !