छोटे परदे पर एक बार आकर तो हर कलाकार अपनी एक अलग ही पहचान बना लेता है. और यदि दर्शको को वो किरदार पसंद आ जाए तो आलम ये होता है कि वे इन कलाकारों को उनके असली नाम से नहीं बल्कि उस कैरेक्टर के नाम से ज्यादा जानने लग जाते है. आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे ही किरदारों के बारे में बता रहे है जो अपने असली नाम से नहीं बल्कि अपने किरदार के नाम से ज्यादा प्रसिद्द है.
जानवी छेड़ा – जानवी कलर चैनल के शो ‘बालिका वधु’ में सुगना के किरदार में नजर आई थी. और इस शो के बाद से सभी उन्हें सुगना के नाम से ही जानते है.
अबिगेल पांडेय – अबिगेल टीवी शो ‘नागार्जुन : एक योद्धा’ में टीना के किरदार में नजर आई थी और इस शो के बाद से सभी लोग उन्हें टीना के नाम से ही जानने लगे.
नेहा पेंडसे – मशहूर शो ‘मे आई कम इन मैडम’ में संजना मैडम के किरदार में नजर आने वाली एक्टर्स नेहा पेंडसे को सभी लोग मैडम के नाम से जानते है.
सुमोना चक्रवर्ती – द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली शुमोना को सभी लोग उनके किरदार सालरा गुलाटी के नाम से ही जानते है.
नेहा मेहता – टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली नेहा मेहता उनके किरदार अंजलि भाभी के नाम से मशहूर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal