त्वचा से तेल निकलने के बारे में आप जानते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जिनके बालो में से भी तेल निकलता है लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं देते है। बालो से तेल निकलने पर खुजलाहट होती है और कभी कभी तो डैंड्रफ की समस्या तक बढ़ जाती है। बालो में से तेल निकलने पर इनकी वजह से जड़ खराब हो जाती है और बाल जल्दी टूटने लग जाते है। बाज़ार में तो वेसे इस समस्या से निपटने के लिए बहुत सी दवाइया उपलब्ध है लेकिन इनसे कोई फायदा नहीं मिलता है। इनसे आपकी समस्या वैसे की वैसे ही रहती है।

# बेकिंग सोडा द्वारा रूसी का इलाज
एक कप गुनगुने पानी में कुछ बूंदे रोजमेरी ऑइल की लें, अब इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस प्रयोग को बालों में करने के लिए आपको एक स्प्रे बोतल की ज़रूरत पड़ती है। इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर अच्छी तरह हिला लें और इसे बालों और रूसी से प्रभावित हिस्सों में अच्छी तरह स्प्रे करें। इसे बालों में सूखने दें और किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
# लिस्ट्रीन से रूसी खत्म करें
लिस्ट्रीन का प्रयोग रूसी के लिए भी किया जाता है जो रूसी का घर पर किया जाने वाला एक प्रभावी उपाय है। इसे करने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी लें और पानी की लगभग आधी मात्रा में लिस्ट्रीन लें और बोतल में भरकर इसे अच्छी तरह हिला लें ताकि इन दोनों का मिश्रण बन जाये। अब अपने बालों में शैम्पू करें और शैम्पू करने के बाद सिर की त्वचा या स्कैल्प को लिस्ट्रीन के इस सलूशन से स्प्रे कर 30 मिनट तक रखें और फिर सादे पानी से बालों को धो लें। यह बालों से रूसी हटाने का सरल उपाय है।
# नींबू से डैंड्रफ दूर करें
नींबू का प्रयोग बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप एक ताज़ा नींबू लें और नींबू का रस निकाल कर उँगलियों की मदद से सिर की त्वचा पर हलकी मसाज करते हुए लगायें। अगर आप इसे सीधे प्रयोग नहीं करना चाहती तो, नींबू के रस को एक गिलास पानी में मिला लें और इससे बालों को धो लें, कुछ मिनट रखने के बाद अंत में सादे पानी से बालों को ज़रूर धो लेना चाहिए।
# नीम का प्रयोग
नीम का प्रयोग बालों के लिए फायदेमंद है। इस प्रयोग को करने के लिए नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल कर ठंडा कर लें, इस पानी को छान लें और इस पानी से बालों को धोकर कुछ समय के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके अलावा बालों के लिए नीम के घरेलु उपाय में एक और तरीका अपनाया जा सकता है। नीम के पत्तों को पीसकर लेप बना लें और इसे बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे तक रखें। इससे बालों की खुजली दूर होती है और रूसी की समस्या भी दूर हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal