जेब में रखा हुआ यह 500 रुपए का नोट आपको धनवान बना सकता है। इसके लिए आपको बस ये आसान तरीका अपनाना होगा।सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) के जरिये आप हर महीने 500 रुपए निवेश करके अपना लखपित बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। आप सिर्फ 500 रुपए हर महीने सिप में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी के अनुमानित रिटर्न पर 20 साल में आपका निवेश बढ़कर 4.55 लाख रुपए हो जाएगा। इसमें आप 10 साल में महज 1.20 लाख रुपये जमा करते हैं और 3.35 लाख रुपये रिटर्न या फायदे के रूप में मिलते हैं।
वहीं अगर आप 500 रुपए हर महीने सिप में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी के अनुमानित रिटर्न पर 30 साल में आपका निवेश बढ़कर 15.26 लाख रुपए हो जाएगा। इसमें आपकी ओर से जमा की गई राशि महज 1.80 लाख रुपए होगी जबकि 13.46 लाख रुपए का रिर्टन या लाभ होगा। इस तरह 10 साल पहले निवेश की शुरुआत करने से आपकी कमाई तीन गुना से अधिक बढ़ जाती है।
आप शेयर बाजार में एकमुश्त 10 हजार रुपये सीधे निवेश करते हैं और बाजार में 10 फीसदी की गिरावट आती है तो आपकी रकम घटकर 9,000 रुपये हो जाएगी। लेकिन आप सिप के जरिये शेयर बाजार में एक हजार रुपये हर माह लगाते हैं और पहले माह 10 फीसदी की गिरावट आती है तो निवेश घटकर 900 रुपये हो जाएगा। अगले माह आप एक हजार रुपये और लगाते हैं तो कुल निवेश 1,900 रुपये हो जाएगा।अब दूसरे माह 10 फीसदी की तेजी आती है तो आपका निवेश 190 रुपये बढ़कर 2090 रुपये हो जाएगा।
इस तरह आपको निवेश पर 4.5 फीसदा का फायदा हुआ। जबकि नुकसान की स्थिति में केवल एक हजार रुपये पर ही आपको घाटा होता है। इस तरह सिप की वजह से बाजार की तेजी का तो फायदा मिलता ही है। साथ ही गिरावट में औसत नुकसान भी कम हो जाता है।
आप अपने फाइनेंस एक्सपर्ट से राय लेकर सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इनवेस्ट कर अच्छा रिर्टन प्राप्त कर सकते हैं।