सर्दियों का किसी के लिए भी खूबसूरत हो सकता है. यानि सर्द मौसम में ही अकसर लोगों के दिल में सेक्स की भावनाएं जगती हैं. इस मौसम में सेक्स और रोमांस करना तो होता ही बेहतर लेकिन कुछ टिप्स से आप उसे और भी मज़ेदार बना सकती हैं. रातें अब भी सर्द है. तो इस सर्द रातों का अपने पार्टनर के साथ मज़ा ले और इन्हें रंगीन बनाये. इसी सिलसिले में आज आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जो आपकी सर्द रातों को गरमा गरम बना देंगी. इन रातों में अपने पार्टनर को कैसे उत्साहित करना है और सेक्स को चरम पर के जाना है.
1- सर्द रात में आप पोसिशन्स बदल-बदल कर सेक्स का आनंद उठा सकते है.
2- सर्द रात में आप ब्लैंकेट के अंदर सेक्स कर सकते है. ये आपको एक अलग और बेहतर सेक्स का अनुभव करवाएगा.
3- महिलाओ को वेसे तो हर मौसम में वीमेन न टॉप पोजीशन पसंद होती है. लेकिन सर्दियों में महिलाओ को इस पोजीशन में कुछ ज्यादा ही आनंद आता है.
4- अगर रात के सर्दी ज्यादा है तो आप अपने कमरे में अलाव जला कर भी सेक्स का मज़ा ले सकते है.
5- सर्द रात में आप अपने हाथो को गरम पानी से धो कर अपनी पार्टनर के सेक्स ऑर्गन्स को स्पर्श करे.
6- आप चाहे तो HOT शावर का भी इस्तेमाल कर सकते है.