यूरोप में हीटवेव का कहर, फ्रांस-इटली में रेड अलर्ट जारी

साउथ यूरोप और ब्रिटेन इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। सोमवार को स्पेन और पुर्तगाल में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया। वहीं इटली और फ्रांस में हीटवेव से निपटने के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मेडिटेरेनियन समुद्र के किनारे बसे देशों में इस सीजन की पहली भयानक हीटवेव आई है। सरकार ने लोगों से घरों में रहने, बच्चे और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए खास सावधानी बरतने की अपील की है।

फ्रांस के पर्यावरण मंत्री एग्नेस पनिये-रनाचे ने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। फ्रांस के 16 क्षेत्रों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। पर्यटन स्थलों पर एम्बुलेंस तैनात की गई है और फायर ब्रिगेड को भी तैयार रखा गया है।

आग और गर्मी से जूझते देश
फ्रांस, तुर्की और इटली के जंगलों में आग भड़क उठी, जिसे तेज हवाओं और तापमान ने और खतरनाक बना दिया।
इटली के नेपल्स के पास बाइआ डोमिज़िया में लोग समुद्र की ओर निकल गए, क्योंकि पीछे के जंगलों में आग लग गई थी।
इटली में अगले कुछ दिनों तक 18 शहरों में रेड अलर्ट जारी रहेगा, जिनमें रोम, मिलान और फ्लोरेंस जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
फ्रांस में मंगलवार और बुधवार को भी गर्मी अपने चरम स्तर रहेगी।
स्पेन के दक्षिणी हिस्सों में शनिवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो जून महीने के लिए एक नया रिकॉर्ड है।
पुर्तगाल के मोरा शहर में रविवार को तापमान 46.6°C दर्ज किया गया।

उबल रहा है समुद्र
मेडिटेरेनियन समुद्र की सतह का तापमान भी सामान्य से अधिक है।
फ्रांस के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को समुद्र का तापमान 26.01°C तक पहुंच गया, जो जून का रिकॉर्ड है।
फ्रांस में स्कूल सत्र इस हफ्ते खत्म हो रहा है, जबकि स्पेन, पुर्तगाल और इटली में पहले ही छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं।
इन देशों में बच्चों को ठंडक देने के लिए समर कैंप्स भी चलाए जा रहे हैं।
क्रोएशिया और मोंटेनेग्रो के समुद्री इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी है।
सर्बिया में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि देश के कई हिस्सों में अत्यधिक सूखा पड़ रहा है।

शहरी इलाकों में पड़ रही है ज्यादा गर्मी
वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मियों में ऐसी हीटवेव अब ज्यादा सामान्य होती जा रही हैं, खासकर शहरों में जहां इमारतों की भीड़ गर्मी को और बढ़ा देती है।

इटली के फ्लोरेंस और बोलोग्ना शहरों में पूरे हफ्ते लगातार गर्मी बनी हुई है। ब्रिटेन के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत भी सोमवार को बेहद गर्म मौसम में हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यह अब तक की सबसे गर्म शुरुआत है जहां तापमान 29.7°C तक पहुंच गया।

इटली के फ्लोरेंस और बोलोग्ना शहरों में पूरे हफ्ते लगातार गर्मी बनी हुई है। ब्रिटेन के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत भी सोमवार को बेहद गर्म मौसम में हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यह अब तक की सबसे गर्म शुरुआत है जहां तापमान 29.7°C तक पहुंच गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com