वाराणसी के महमूरगंज में स्थित दो अलग-अलग अपार्टमेंट में आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद टीम रात में ही कोलकाता लौट गई। कोलकाता के सरिया कारोबारी दो सगे भाइयों के अलग अलग अपार्टमेंट में जांच के दौरान दो करोड़ नगदी, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, जरूरी कागजात बरामद किए।

कोलकाता में सरिया की एक कंपनी में निदेशक पद पर तैनात दो कारोबारियों के मलदहिया में फर्म हैं। बताया जा रहा है कि महमूरगंज में रहने वाले दोनों भाइयों ने बिक्री से कम आयकर रिटर्न दिखाया था। गुरुवार को हुई जांच में कोलकाता से आई आयकर की टीम के साथ स्थानीय कोई अधिकारी नहीं रहा।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के साथ पहुंची टीम ने इस दौरान दोनों अपार्टमेंट से आयकर रिटर्न से जुड़े कागजातों की जांच की। देर शाम तक चली इस कार्रवाई में दो करोड़ की नगदी तो मिली ही है कुछ जरूरी कागजात, सीडी भी टीम ने बरामद किए हैं ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal