उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जा रहे हैं. यहां पर वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी के इस दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारी कर ली है. इस समीक्षा बैठक में सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे.

अयोध्या में समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए रवाना होंगे. आठ फरवरी को मुख्यमंत्री जिलेवार एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में चल रहे भजन संध्या स्थल, क्वीन मेमोरियल पार्क, रामकथा पार्क के विस्तारीकरण सहित चल रहे अन्य कार्यों के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इन विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी. इस बैठक में मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के अलावा प्रमुख सचिव आवास विकास, परिवहन, नगर विकास, लोकनिर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
अयोध्या में समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए रवाना होंगे. यहां पर विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद आठ फरवरी को मुख्यमंत्री जिलेवार एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal