उत्तर प्रदेश में होमगार्ड्स के वेतन घोटाले के सामने आने के बाद शासन अब अलर्ट मोड पर है. घोटाले को ध्यान में रखते हुए फिलहाल होमगार्डों का सितम्बर और अक्टूबर के पेमेंट को रोका दिया गया है. दोबारा वेरिफिकेशन बाद ही उनका पेमेंट होगा. होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि इस मामले में दो जगह गौतमबुद्ध नगर औऱ लखनऊ में अबतक 6 गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 12 दिन से गौतमबुद्धनगर में जांच चल रही है. हमारे वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे है, जिन्हें भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
प्रमुख सचिव (होमगार्ड्स) अनिल कुमार ने बताया, “गौतमबुद्धनगर और लखनऊ में हुई अनियमिताओं के बाद से शासन अच्छा खास सर्तक हो गया है. अब आगे की प्रक्रिया को सुरक्षात्मक बनाते हुए एरियर भुगतान की प्रक्रिया को फुलप्रूफ बनाया जा रहा है. अभी एरियर भुगतान के लिए विभाग के पास बजट भी नहीं है. बजट प्राप्त होने से पहले ही भुगतान की प्रक्रिया के बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. यह शासनादेश तीन-चार दिनों में जारी हो सकता है.”
उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश से बढ़े हुए वेतन के एरियर भुगतान करने से पहले उसकी प्रक्रिया निर्धारित करने पर मंथन किया जा रहा है. जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा.