बरेली हाइवे पर खमरिया पुल के पास शनिवार तड़के नेपाली टूरिस्ट बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों वाहन पलट गए और कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार सास-ससुर, दामाद समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। 
उधर, बस सवार यात्रियों को भी चोटें आई। बस में करीब 24 यात्री सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू किया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर एसपी मनोज कुमार सोनकर, सीओ सदर योगेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर जहानाबाद कमल सिंह समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, हादसा हाइवे पर एक गड्ढे से गाड़ी को बचाने के चक्कर में हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal