उत्तर प्रदेश में चालक पद पर भर्ती के लिए सुनहरा अवसर आया है। रोडवेज में संविदा ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। लखनऊ क्षेत्र के चारबाग डिपो में इच्छुक ड्राइवर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती किए गए ड्राइवरों को ट्रेनिंग देकर 14 हजार रुपए से 17 हजार रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ड्राइवर के डेढ़ हजार पद खाली:
परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि रोडवेज में तकरीबन डेढ़ हजार चालकों की कमी है। निगम मुख्यालय से क्षेत्रों में चालक के खाली पदों पर भर्ती करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में लखनऊ क्षेत्र के चारबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि जब से लंबी दूरी की बसों में डबल चालक ड्यूटी की व्यवस्था शुरू हुई है, तब से चालकों की कमी हो गई है। इसी कारण संविदा पर चालक भर्ती शुरू की गई है। इसके लिए आवेदन लखनऊ में आलमबाग बस टर्मिनल पर बने चारबाग डिपो में लिया जा रहा है।
आवेदन के लिए तीन शर्तें –
1- कक्षा आठ पास होना चाहिए
2- दो वर्ष पुराना भारी वाहन का डीएल होना चाहिए।
3- लंबाई पांच फुट तीन इंच से कम नहीं होना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal