यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए: यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने रविवार को जानकारी दी कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 49242 पहुंंच गई है, जबकि पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,35,613 हैं। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 72.21 हो गया है। अभी तक कुल 2926 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,30,445 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में अब तक किसी भी प्रदेश द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। अब तक प्रदेश में कुल 45,51,619 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। कल 5 सैंपल के 2139 पूल लगाए गए जिसमें से 294 में पॉजिटिविटी पाई गई और 10 सैंपल के 273 पूल लगाए गए जिसमें से 31 में पॉजिटिविटी पाई गई।

अमित मोहन ने बताया कि अब तक प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।

इसी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि सभी जिलाधिकारी दिन में दो बार अपने जिले की टीम के साथ बैठक करेंगे, सीएमओ के साथ बैठक करेंगे। सुबह की बैठक अस्पताल में और शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com