यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना के 598 मरीज सामने आए। वहीं सोमवार को अब तक चंदौली में 19, जौनपुर में 17, हरदोई में 12 और देवरिया में चार कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार पार करते हुए 22,214 तक पहुंच गया है। अब 6679 एक्टिव मरीज हैं। 14,808 की रिकवरी हो चुकी है और अब तक 660 की मौत हुई है।
गाजीपुर जिले में सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में शहर के महुआबाग स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इनमें से एक कर्मचारी शहर के आमघाट कॉलोनी और दूसरा काली नगर कॉलोनी का रहने वाला है। दोनों किराए के मकान में रहते थे। अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 327 तक पहुंच गई। जिले में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
भदोही में पांच नए मरीज भदोही जिले में सोमवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में एक बुजुर्ग प्रवासी की कोरोना से मौत हो गई है।
मृतक बुजुर्ग घर में क्वारंटीन थे, जिनकी कुछ दिनों पहले मौत हुई थी, इसके बाद सैंपल लिया गया था। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। आज पांच कोरोना मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है।
देवरिया में औज चार नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 217 हो गई है। वहीं महराजगंज में पांच और सिद्धार्थनगर में तीन कोरोना मरीज सामने आए हैं। महराजगंज में कुल संक्रमितों की संख्या 168 और सिद्धार्थनगर में 244 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
