लखनऊ। जैसे जैसे यूपी चुनाव करीब आ रहा है, वैसे ही हर नेता अपनी पार्टी मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहा है। यूपी में अखिलेश सरकार से बीजेपी और बसपा की कड़ी टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस तो कहीं गिनती में भी नहीं है। इसी बीच कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। सहारनपुर जनपद की गंगोह सीट के कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी 26 अगस्त शुक्रवार को विधिवत् रूप से भाजपा में शामिल हो गए। प्रदीप चैधरी इसी सीट से दो बार विधायक चुने गए। इससे पूर्व उनके पिता दिवंगत मास्टर कंवरपाल सिंह विधायक रह चुके है। गुर्जर बिरादरी के युवा प्रदीप चैधरी ने भाजपा में शामिल होकर सबको तगड़ा झटका दिया है।
प्रदीप चौधरी ने थामा बीजेपी का दामन
प्रदीप चौधरी पिछले कुछ माह से भाजपा नेतृत्व के संपर्क में थे। वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने के लिए गुरूवार को सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ रवाना हो गए थे। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदीप चैधरी और उनके सैकड़ो समर्थकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। गंगोह विधानसभा सीट सहारनपुर जनपद में है लेकिन वह कैराना संसदीय क्षेत्र में आती है। जहां से भाजपा के सांसद हुकम सिंह है। गंगोह गुर्जर बहुल सीट है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने वहां से अच्छी खासी लीड ली थी और वह पहले स्थान पर रही थी। इस सीट पर भाजपा के ही कई नेता दावेदारी जता रहे थे। लेकिन प्रदीप चैधरी के भाजपा का दामन थाम लेने से उन सभी को धक्का लगा है। सहारनपुर जनपद में प्रदीप चौधरी दल-बदलकर भाजपा का दामन थामने वाले दूसरे विधायक हो गए है।