यूपी: दुकान में किशोरी से दरिंदगी… हाथ-पांव बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा

गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम दुकान में कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय किशोरी से दूसरे वर्ग के 52 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया और दुकान में बनी पटरी पर छिपा दिया।

आरोपी ने किशोरी की हत्या करने की कोशिश भी की। घटना की जानकारी होने पर करीब 500 लोगों ने दुकान का घेराव कर लिया। हंगामा बढ़ने पर चार थानों की फोर्स भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर पीड़िता को बंधन मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस बीच पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। तनाव देखते हुए घटना के दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने गांव में पैदल मार्च किया। जगह-जगह फोर्स तैनात रही।

वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटनाक्रम के अनुसार, आरोपी शब्बीर अहमद अपने घर के समीप मेडिकल स्टोर और बर्तन की दुकान चलाता है।

शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक किशोरी (13) दुकान के पास से जा रही थी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे दुकान के अंदर बुलाया और फिर शटर अंदर से बंद कर लिया। शटर बंद होते देख गांव के एक व्यक्ति ने पीड़िता के परिवार और अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।

इस पर करीब 500 लोग दुकान के बाहर जुट गए। हंगामे की जानकारी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष नोनहरा बीरेंद्र कुमार सोनकर मयफोर्स के पहुंच गए। कुछ देर बाद सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी, थानाध्यक्ष बिरनो, मरदह और कासिमाबाद की पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने शटर का ताला तोड़कर किशोरी को बंधन मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दुकान के बाहर जुटी भीड़ से पुलिस की नोकझोंक व धक्कामुक्की हुई। पुलिस किसी तरह आरोपी को थाने ले गई। एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटनास्थल के बाद थाने पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पीड़िता के परिजन, रिश्तेदार और लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई।

रात 12:10 बजे दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपी के चंगुल से करीब घंटे भर बाद मुक्त हुई किशोरी फफक-फफक कर रोने लगी। उसने पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर के मुताबिक, आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रस्सी से हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुकान में बनी पटरी पर उसे छिपा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रात 12:10 बजे आरोपी शब्बीर अहमद के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश, बंधक बनाने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

गांव में तनाव, जगह-जगह फोर्स रहा तैनात
मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है। रविवार को सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी ने नोनहरा, मरदह, कासिमाबाद और बिरनो थाने की फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। गांव में जगह-जगह पुलिस तैनात है।

पहले भी गंदी हरकतें कर चुका है आरोपी
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी पहले भी दो बार गंदी हरकतें कर चुका है। हालांकि मामला पंचायत और सुलह-समझौते में रफा-दफा हो गया था। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सोनकर के अनुसार, आरोपी के खिलाफ इस तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। आरोपी को अपने किए पर पछतावा नहीं था। पहले वह पुलिस को बार-बार झूठी कहानी सुना रहा था। सख्ती करने पर उसने सच्चाई बताई। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी तीन बच्चों का पिता है। दो बेटे और एक बेटी है। सभी नाबालिग हैं।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। – डॉ. ईरज राजा, एसपी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com