उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित फतेहाबाद में मंगलवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. फतेहाबाद थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामला आगरा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के कुंडौल का है. हादसा उस वक्त हुआ जब कार पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर निकल रही थी इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

एक्सीडेंट वाली जगह पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. मरने वाले कुंडौल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. इस हादसे में एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया जो गंभीर रूप से घायल है. पुलिस टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. दरअसल हादसा इतना भीषण था कि शव कार में अंदर तक फंस गए थे. कार को गैस कटर से काट कर तब शवों को करीब दो घंटे के बाद बाहर निकाला गया.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गयी है. ये सभी कुंडौल के रहने वाले थे. इनकी पहचान आकाश, कृष्णकांत और प्रवीन के रूप में हुई है. वहीं, साइकिल सवार पानी लेने जा रहा था जो हादसे के चपेट में आ गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साइकिल सवार की पहचान रसीद के तौर पर हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal