उत्तर प्रदेश के सिकंदराराऊ के एटा राजमार्ग पर गांव रतिभानपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एटा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार गाय से टकरा गई, जिसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई विपरीत लेन में आ गई और एटा की तरफ से तेज गति से आते ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसा 8 जनवरी की रात्रि करीब साढ़े सात बजे हुआ। एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी बृजेश व श्याम सिंह व बृजेश की पत्नी सूरजमुखी स्विफ्ट कार में एटा की तरफ जा रहे थे। गांव रातिभानपुर के निकट हाईवे पर एकाएक कार के आगे गाय आ गई।
गाय से टकराने के बाद तीव्र गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में आ गई और ट्रक से टकरा गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में हुई इनकी मौत
इस हादसे में बृजेश (38), उनके सगे भाई श्याम सिंह (33) निवासी कंचनपुर अलीगंज और कार चला रहे चालक मुकेश (26) निवासी गांव विक्रमपुर कुरावली मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूरजमुखी पत्नी बृजेश को गंभीर चोटें थीं, उन्हें सीएचसी से रेफर कर दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal