उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जिगिरसर निवासी सोनू गुप्ता केबीसी-12 के दूसरे प्रतिभागी बने हैं। सोमवार को उनका शो समय खत्म होने के कारण मंगलवार को भी जारी रहेगा। सोनू इस समय मध्य प्रदेश के रायपुर में पत्नी के साथ रह रहे हैं। वे एक निजी आरओ कंपनी में बतौर सर्विस टेक्नीशियन काम कर रहे हैं।
बातचीत में सोनू ने कहा कि शो के लिए उनकी शूटिंग सात व आठ सितंबर को मुंबई में हुई थी। सोनू ने बताया कि शो के समय सदी के महानायक ने उनका नाम लेते हुए जैसे ही बलिया व हमारे गांव का नाम लिया तो लगा जैसे हमने पूरा जहां जीत लिया है। वह क्षण भुलाने लायक नहीं है।
गांव के पास स्थित महंथ राधा कृष्ण इंटर कॉलेज से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने सुखपुरा के परानपुर इंटर कॉलेज में दाखिला लिया। लेकिन किसी कारण से पढ़ाई पूरी नहीं हुई। इसके बाद नौकरी करने चले गए। सोनू ने कहा कि पिछले पांच साल से कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहा था।
सोनू बताते हैं कि घर के हालात से मजबूर होकर वे 12वीं नहीं कर पाए और नौकरी करने रायपुर चले गए। वहां पिछले आठ साल से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति बराबर देखता था। बहुत पहले ही ठान लिया था कि मुझे किसी भी हाल में इस प्रोग्राम में शामिल होना है।
सोनू ने बताया कि ड्यूटी पर जाते समय भी सामान्य ज्ञान व अन्य उपयोगी किताबें बैग में रख लेता था। कहीं 10-15 मिनट का भी मौका मिलता था तो पढ़ाई कर लेते थे। शो की ओर से तय प्रोटोकाल का हवाला देकर सोनू ने यह बताने में असमर्थता जताई कि उन्होंने कितनी धनराशि जीती है।
सदी के महानायक से मिलने का अपना अनुभव साझा करते हुए सोनू ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि जिसे फिल्मी परदे पर देखता आ रहा हूं, उससे यूं सामना होगा। उन्होंने कहा कि सामने अमिताभ जी थे तो सही बोलूं तो एसी हाल में भी पसीना-पसीना हो रहा था।
हालांकि अमिताभ ने बेहद शालीनता से बात की और कभी नर्वस नहीं होने दिया। चार भाइयों में दूसरे नंबर के सोनू फिलहाल अपनी इस कामयाबी से बेहद गदगद हैं। सोनू के पिता परमानंद गुप्ता वन विभाग में कार्यरत थे जो कि अब रिटायर्ड हो चुके हैं, इनकी माता शकुन्तला देवी गृहणी हैं।