दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं. नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष का टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 128 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 13 सही होकर घर जा चुके हैं.

गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दो लोगों के टेस्ट में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मिला है. एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 में रहता है.
दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी. फिलहाल, दोनों को उनकी फैमिली के साथ आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अब तक यूपी में कोरोना वायरस के 15 केस सामने आ चुके हैं.
देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है. आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में 7, हरियाणा में 14, कर्नाटक में 10, केरल में 25, महाराष्ट्र में 39, पंजाब में एक, राजस्थान में 4, तमिल नाडु में एक, तेलंगाना में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, लद्दाख में 3, उत्तर प्रदेश में 15, उत्तराखंड मं 1 और ओडिशा में 1 सामने आए हैं. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग सही होकर घर चले गए हैं.
भारत में हर रोज कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है. 24 घंटे में 15 नए मामले आए हैं. कोरोना से महाराष्ट्र का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है.
यहां एक दिन फिर 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए, इनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल के नए मामलों को मिलाकर महाराष्ट्र कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 39 हो गई. पुणे में सबसे ज्यादा 16 बीमार हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal